PUBLIC REPUBLIC NEWS

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में हुआ इंटर-हाउस ट्रायथलॉन, तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ की हुई प्रतियोगिता

गिरिडीह:- सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को इंटर-हाउस ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एथलेटिक क्षमता और टीम वर्क का प्रदर्शन किया गया। सिंगल और रिले के रूप में आयोजित इस प्रतियोगिता को विभिन्न श्र्येणियों में बाटा गया। बालक वर्ग में कक्षा पांचवी से सातवीं , बालक एकल , कक्षा पांचवी से सातवीं बालक रिले कक्षा आठवीं से बाहरवीं बालक एकल और कक्षा आठवीं से बाहरवीं बालक रिले में प्रत्येक प्रतिभागी शामिल हुए। वही बालिका वर्ग में कक्षा पांचवी से बाहरवीं तक के प्रतिभागी रिले रेस में शामिल हुए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्विमिंग के लिए क्रमशः 25 मी और 50 मी ,साइकिलिंग के लिए क्रमशः 900 मी और 1200 मी तथा दौड़ के लिए 900 मी लक्ष्य रखा गया था।जिसे प्रतिभागियों ने अपनी ढृढ़ता और धैर्य से आसानी से भेद दिया। इस ट्रायथलन प्रतियोगिता का उद्धघाटन संस्था के निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर किया। ट्रैक के पास बैठे विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों ने प्रतिभागियों को जोश और उत्साह से भर दिया। द्वितीय श्रेणी के कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं में आयोजित इस प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने अपना दम ख़म दिखाया।

श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों में बालक वर्ग में कक्षा पांचवी से सातवीं श्रेणी एकल में जपजीव सलूजा सफायर हाउस के प्रथम , सत्यम एमराल्ड हाउस के द्वितीय और कुमार मिराज रूबी हाउस के तृतीय स्थान पर रहे। वही कक्षा पांचवी से सातवीं रिले में एमराल्ड हाउस स्थान प्राप्त करनेवाले में अश्विनी , प्रशांत और सिद्दार्थ रहे। कक्षा आठवीं से बाहरवीं बालक एकल में टोपाज हाउस के आयुष सिंह प्रथम , सफायर हाउस के आर्यन गुप्ता द्वितीय और रूबी हाउस कइ ृतसिह तृतीया स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं से बाहरवीं बालक रिले में एमराल्ड हाउस के अभिषेक, अनूप वर्मा आमद कुमार मंडल प्रथम स्थान पर रहे वही सफायर हाउस के प्रियांशु, प्रिंस मंडल और आशीष द्वितीय स्थान पर रहे इसके साथ ही टोपाज हाउस के सुशांत मंडल सिद्दार्थ और विशाल तृतीया स्थान पर रहे। वही बालिका वर्ग में कक्षा पांचवी से बाहरवीं तक के प्रतिभागीयो में रिले रेस में रूबी हाउस की अर्पिता, श्रेया कुमारी और प्राप्त किया, तो सिमरन , सौम्या और गुरमेहर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो एमराल्ड हाउस की आव्या जैन फातिमा और ऋषिका ने तृत्य स्तन प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या ममता शर्मा ने सभी विजता हाउस और प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Exit mobile version