जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने गुरुवार शाम 4 बजे शहर के बरमसिया स्थित साईं मंदिर के समीप न्यू वर्मा मेडिकल का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस मेडिकल के खुलने से आसपास के लोगों को अब दवाइयों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। सभी प्रकार की दवाएं यहां उपलब्ध रहेंगी, जिससे आमजन को सुविधा होगी।मेडिकल संचालक नीतीश वर्मा ने जानकारी दी कि मेडिकल में महिला चिकित्सक की भी व्यवस्था की गई है, ताकि महिलाओं को उपचार हेतु अन्य क्लिनिक न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि मेडिकल खोलने का मुख्य उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना है।विशेष बात यह है कि यहां बीपी, शुगर और इंजेक्शन जैसी जरूरी सेवाएं निःशुल्क दी जाएंगी। यह गिरिडीह जिले की पहली ऐसी मेडिकल होगी जहां जांच की ये सुविधाएं मुफ्त में प्रदान की जाएंगी। मौके पर अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि मनीषा वर्मा,गिरधारी प्रसाद वर्मा,रोहित मेहता,हरिहर प्रसाद वर्मा,ऊषा देवी,सोनू वर्मा,रामानंद वर्मा किरण वर्मा,बेबी भारती मौजूद रहे।