PUBLIC REPUBLIC NEWS

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, मैदान में दिखा जूनून और जोश

गिरिडीह, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे छह दिवसीय अंतर-राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार को जोश और उत्साह के साथ हुई. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन श्री अमरजीत सिंह सलूजा और विशिष्ट अतिथि श्री गुलाम रब्बानी उपस्थित रहे. मंच पर प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, निर्देशक रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, वरिष्ठ प्रशासक रूपा मुद्रा एवं मैच ऑफिशियल उदय मिश्रा मौजूद रहे. दीप प्रज्वलन और सीबीएसई झंडोतोलन के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ.

मैच संचालन की जिम्मेदारी स्पोर्ट्स कोच धनंजय राय, घनश्याम रजक और अजय ने संभाली. टूर्नामेंट में यूपी, बिहार और झारखंड समेत विभिन्न राज्यों की अंडर-17 और अंडर-15 आयु वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं. रंग-बिरंगी जर्सी में मैदान में उतरी टीमों ने मार्च पास्ट कर माहौल को ऊर्जा से भर दिया.

मुख्य अतिथि श्री सलूजा ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों और उनके कोचों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि गिरिडीह को सिर्फ एजुकेशन ही नहीं, स्पोर्ट्स हब के रूप में भी स्थापित करना है, जिसमें सलूजा स्कूल की अहम भूमिका रहेगी.

टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में अंडर-17 वर्ग में सनबीम स्कूल सन सिटी वाराणसी और विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल प्रयागराज के बीच मैच खेला गया. मुकाबले में प्रयागराज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत दर्ज की. वहीं दूसरा मैच डीपीएस वाराणसी और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें डीपीएस ने 3-0 की बढ़त बनाई.

दिन का अंतिम मुकाबला अंडर-15 वर्ग में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल और प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल, रांची के बीच खेला जाना था, जिसकी जानकारी समाचार लिखे जाने तक प्रतीक्षित थी.

 

गर्मी के बावजूद खिलाड़ियों के जोश और मैदान में उनके हौसले ने यह जता दिया कि यह टूर्नामेंट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि युवा प्रतिभाओं के लिए एक मंच है।

Exit mobile version