PUBLIC REPUBLIC NEWS

केशवारी निवासी संजय कुमार यादव ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर की आत्महत्या, सदर अस्पताल में करवाया गया शव का पोस्टमार्टम

गिरिडीह:- सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी निवासी संजय कुमार यादव ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को 11 बजे शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया गया कि पुलिस की पिटाई से आहत संजय ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार संजय कुमार यादव और इसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था।जिसके बाद इसकी पत्नी ने सरिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम इसके घर पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने संजय की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है की पुलिस की पिटाई से संजय कुछ देर सदमे की स्थिति में इधर उधर भटकता रहा। बाद में उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक के शरीर में मारपीट के जख्म के निशान भी दिख रहे हैं। फांसी लगाने की घटना के बाद मामले की सूचना सरिया पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पंचनामा दर्ज किया।बाद में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।जहां चिकित्सकों की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Exit mobile version