PUBLIC REPUBLIC NEWS

झारखंड में फिर से कोरोना की दस्तक, रिम्स में बुजुर्ग मरीज की हालत गंभीर

रांची। राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। शुक्रवार को दो नए संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद झारखंड में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. सबसे चिंता की बात यह है कि रिम्स में भर्ती 60 वर्षीय मो. अली की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, मो. अली कई दिनों से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों का चक्कर काट रहे थे। लेकिन उनका कोविड टेस्ट रिम्स में ही कराया गया, जो डॉक्टरों के अनुसार, पहले ही हो जाना चाहिए था. रिम्स के चिकित्सक डॉ. भट्टाचार्य ने बताया कि देर से जांच कराने के कारण संक्रमण गंभीर रूप ले चुका है.

इधर, एक अन्य संक्रमित मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी-पीएचसी) में जांच के दौरान सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

प्रशासन अलर्ट मोड में, दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को ऑक्सीजन और जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं आमजन से अपील की गई है कि वे मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें.

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि सतर्कता और सावधानी ही इस संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है.

Exit mobile version