PUBLIC REPUBLIC NEWS

गिरिडीह स्थित स्वाति फैक्टरी में झुलसने से मशीन ऑपरेटर की हुई मौत, असंगठित मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने उठाया सेफ्टी का मांग

गिरिडीह:-गिरिडीह टुंडी रोड स्थित स्वाति फैक्टरी में कन्वेयर बेल्ट में फंस कर एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बाद में फैक्टरी के लोगों द्वारा मृतक के शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और बोलेरो के शव को छोड़कर फरार हो गए।

इस संबंध में जानकारी देत हुए मृतक के पड़ोसी अनिल राम ने बताया कि मृतक रंजन राम पिता निरंजन सिंह स्वाति फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था। सुबह उसके मौत की जानकारी मिली जिसके बाद वे सदर अस्पताल पहुंचे और शव को खोजने लगे। बाद में उन्हें पता चला कि फैक्टरी के लोग मृतक के शव को बॉलरों में छोड़कर फरार हो गए।

वहीं इस संबंध में असंगठित मजदूर मोर्चा के सचिव कन्हाई पांडेय, जेएमएम नेता अजीत सिंह पप्पू और माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह के ज्यादातर फैक्टरियों में मजदूरों के सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं किए गए हैं एवं प्रशासनिक अधिकारी भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिस कारण आय दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। फैक्टरी संचालक को चाहिए कि जो भी सरकारी मुआवजा है उसका न सिर्फ तुरंत भुगतान होना चाहिए साथ ही मजदूरों के सुरक्षा को लेकर हर फैक्टरी में जांच होनी चाहिए।

Exit mobile version