Giridih news.बिरनी प्रखंड के बरमसिया मोड़ के पास बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने यमराज के तर्ज पर हेल्मेट चेकिंग अभियान चलाया जिसमें सभी बाइक सवार लोगों को हेल्मेट पहना कितना जरूरी है इसके बारे में लोगों को जानकारी दी एवं ग़ुलाब कि फुल दे कर हिदायत देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन से तो बच सकते हैं परंतु यमराज से कैसे बचोगे इसलिए हेलमेट पहनना सभी को अनिवार्य है और अपनी सुरक्षा खुद से करें आगरा अगली बार हेल्मेट नहीं पहने तो आपके विरोद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.