PUBLIC REPUBLIC NEWS

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीसी ऑफिस सभागार में सभी उपस्थित लोगों को दिलाई गई मतदाता दिवस की शपथ

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को डीसी ऑफिस सभागार में सभी उपस्थित लोगों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों, बीएलओ, सभी विभागों के अधिकारियों कर्मी व मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।इन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलाई गई, इसमें बिना किसी भेदभाव और प्रलोभन के स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड का वितरण, जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी की है तथा #Salute to BLO award Campaign के तहत् जिला स्तर पर बी०एल०ओ० को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 का संचालन, विधानसभा निर्वाचन-2024 के सफल संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें भारत के प्रजातांत्रिक जीवन मूल्यों और परम्पराओं के प्रति जागरूक करता है। भारत अपने लोकतंत्र के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ और मजबूत बनाने में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ी है। उपायुक्त ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं से मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर भारत की लोकतांत्रिक परम्परा का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

Exit mobile version