विवाह पंचमी पर रविवार की देर शाम गिरिडीह के टुंडी रोड स्थित कुटिया गली के महावीर मंदिर में राम जानकी विवाह महोत्सव खूब धूमधाम से संपन्न हुआ. इस दौरान महावीर मंदिर पूजा समिति के नीलकमल भरतिया, पिंटू शर्मा, गोपाल खंडेलवाल, मिट्ठू खंडेलवाल,विजय शर्मा, लाला केडिया,संजय शर्मा, शशांक अग्रवाल,राजेश जालान आदि के नेत्तृव में कोलकाता से आएं कलाकारों की टीमों में भगवान राम,लक्ष्मण बने कलाकारों के साथ भक्तों की टोली राम बारात के रुप में घोड़े पर सवार हो कर घोड़े पर निकली. पूरे उत्साह के साथ झूमते-गाते चल रहा था. कुटिया गली रोड स्थित मंदिर से निकल कर राम बारात शहर के आधे हिस्से का भ्रमण किया. शहर भ्रमण के बाद राम बारात वापस मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ। जहां धनबाद से गायक कलाकार पिंटू शर्मा के भजनों के बीच कोलकाता के इन कलाकारों ने राम-सीता विवाह का मनमोहक झांकी पेश किया। इस दौरान मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ शामिल हुई थी. हर कोई राम-जानकी विवाह का साक्षी खुद बनाने के लिए आतुर था. मंच पर भाई लक्ष्मण के साथ राम का वेशधरे कलाकार हर किसी को मंत्रमुग्ध किए हुए था। बाद में पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राम-जानकी ने एक-दुसरे के गले में वरमाला डाला, तो उन पर भक्तों द्वारा खूब पुष्पवर्षा भी किया गया. वहीं इसे पहले मंदिर में पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जानकी जी का कन्यादान पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया. कन्यादान पूजन के बाद राम-जानकी विवाह समारोह की शुरुआत हुई। वहीं देर रात सजनगोठ का आयोजन हुआ. जिसमें मंदिर समिति के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राम-जानकी के सजनगोठ विधान में शामिल दिखे. इस तरह खूब भक्ति भाव और उत्साह भरे माहौल में राम जानकी विवाह महोत्सव संपन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *