बेंगाबाद:- जगवाडीह गांव के इतवारी दास की मौत सड़क हादसे में हो गई। बुधवार सुबह 10 बजे इसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया गया कि इतवारी दास मंगलवार शाम गिरिडीह में काम करके ट्रेन से घर जा रहा था। यह ट्रेन से फुलजोरी में उतर गया और फुलजोरी से पैदल अपने घर जा रहा था। इसी बीच एक मोटरसाइकिल से इसे धक्का लग गया। जिससे यह सड़क पर गिरा और सर पर चोट लगने से मौके पर ही इसकी मौत हो गई।बाद में आसपास के लोगो ने देखा और धक्का मारने वाले मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया।साथ ही थाना को खबर किया।जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।