नई दिल्ली, रविवार — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन के दौरान विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में की जा रही विकासात्मक पहलों और नवाचारों को साझा किया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि बैठक में जल संरक्षण, शिकायत निवारण प्रणाली, प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, खेल और अन्य क्षेत्रों से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा, “विभिन्न राज्यों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं को सुनना एक प्रेरणादायक अनुभव रहा। इन पहलों से देश के दूसरे हिस्सों को भी दिशा मिलेगी और व्यापक स्तर पर विकास को बल मिलेगा।”
सम्मेलन का उद्देश्य राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना तथा सफल योजनाओं को एक-दूसरे के साथ साझा करना था, जिससे पूरे देश में सुशासन और सतत विकास को गति मिल सके।