PUBLIC REPUBLIC NEWS

रैपिड एक्शन फोर्स 106 बटालियन के द्वारा बस स्टैंड रोड स्थित बजे स्नेहदीप बृद्धाश्रम में चलाया गया साफ सफाई अभियान

गिरिडीह:- रैपिड एक्शन फोर्स 106 बटालियन के द्वारा शनिवार सुबह 9 बजे बस स्टैंड रोड स्थित बजे स्नेहदीप बृद्धाश्रम में साफ सफाई अभियान चलाया गया।यह अभियान जमशेदपुर से कमाण्डेन्ट,राजीव कुमार के निर्देशानुसार संचालित हुआ।बताया गया कि रैपिड एक्शन फोर्स की 2 टीम परिचयात्मक अभ्यास के लिए जिला-गिरिडीह में दिनांक 28 से तैनात हुई है।कार्यसूची के अनुसार शनिवार को इनके द्वारा स्वक्ष भारत अभियान के तहत साफ सफाई की गई।जिसमें सहायक कमाण्डेन्ट राजीव कुमार, स्नेहदीप बृद्धाश्रम एवं अंध विद्यालय के पर्यवेक्षक मनोज कुमार एवं झारखण्ड पुलिस उप. निरीक्षक संजीव कुमार उपस्थित थे। राजीव कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियो द्वारा लोगो से अपील किया गया कि अपने क्षेत्र एवं वतावरण को स्वच्छ रखें एवं स्वस्थ रहें।

Exit mobile version