गिरिडीह:- अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा बेंगाबाद के चपुआडीह एवं गांडेय में वर्ष 2025 के लिए मासिक अखंड ज्योति ,युग निर्माण योजना एवं पाक्षिक प्रज्ञा अभियान हेतु रविवार को  सदस्यता अभियान चलाया गया लिए दौरान विचार गोष्ठी आयोजित करके एवं जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रकाशित इन पत्रिकाओं के सदस्य बनने हेतु आग्रह किया गया l इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार गांवा के अनिल कुमार साव ने लोगों को इन मासिक पत्रिकाओं के ग्राहक बनेने से होने वाले लाभ के बारे में बतलाया l उन्होंने कहा कि अखंड ज्योति एवं युग निर्माण योजना हिंदी की सर्वश्रेष्ठ पत्रिकाएं हैं जिनको पढ़ने से ज्ञान अर्जन के साथ-साथ हिंदी की जानकारी भी बढ़ती है l तीनों स्थानों पर अखंड ज्योति के 10, युग निर्माण योजना के 40 एवं पाक्षिक प्रज्ञा अभियान 25 नए ग्राहक बनाए गए l बेंगाबाद में एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन कर सबके कल्याण एवं उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की गई l आज के सदस्यता अभियान को सफल बनाने में अनिल कुमार साव ,लव कुमार सिंहा , अनिरुद्ध राम, चिरंजीवी राम ,सुरेंद्र राम ,राजेश कुमार गुप्ता ,विकास गुप्ता ,पूनम रानी , स्मृति कुमारी , सोनी गुप्ता, कुसुम गुप्ता , मधु गुप्ता,मनोरमा गुप्ता ,रुबी गुप्ता, आरती गुप्ता, प्रियंका गुप्ता ,प्रीति गुप्ता का सहयोग प्राप्त हुआ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Random Post