गिरिडीह:- कुटिया रोड स्थित गोयनका धर्मशाला में बुधवार 5 बजे टाइगर कराटे क्लब की ओर से कराटे के पुरोधा ब्रूसली की जयंती मनाई गई।यहां कराटे गुरु करण कुमार ने कराटे सीख रही बच्चियों के ब्रूसली के व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी दी।बताया गया कि दुनिया भर में ब्रूसली कराटे खिलाड़ियों के आदर्श हैं।उन्होंने मार्शल आर्ट कराटे खेल को एक नई पहचान दी है।गौरतलब है कि यहां अपराजिता विंग्स की ओर से बच्चियों को सेल्फ डिफेंस में पारंगत कराने के लिए टाइगर कराटे क्लब के साथ मिलकर कराटे प्रशीक्षण कार्यक्रम कुछ माह पहले शुरू किया है। बच्चियां यहां खूब मेहनत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इन्हीं बच्चियों को प्रेरित करने के लिए आज यहां ब्रूसली की जयंती मनाई गई।मौके पर प्रशिक्षक मो अली समेत अपराजिता विंग्स के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।