PUBLIC REPUBLIC NEWS

नवाआहार निवासी सुगन मरांडी का शव बड़कीटांड़ तलाब में मिला,शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सदर अस्पताल।

गिरिडीह:बेंगाबाद के नवाआहार निवासी सुगन मरांडी का शव गुरुवार की सुबह 8 बजे बड़कीटांड़ तलाब में मिला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। बताया गया कि सुगन मरांडी बीते 7 नवंबर से लापता था।आज सुबह खुटरीबाद का रहने वाले चरवाहों को तालाब में कुछ तैरता हुआ दिखाई दिया।जिसके बाद इन लोगो ने गांव वाले को सूचना दी।बाद में गांव वाले प्रशासन को खबर किया।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकालकर इसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Exit mobile version