गिरिडीह : ‘वन गेम, वन ड्रीम, वन गोल’ की हुंकार के साथ सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आगामी 8 जून से छह दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 13 जून तक चलेगी, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की चुनिंदा टीमें भाग लेंगी.
संस्थान के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा इस आयोजन की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गिरिडीह को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी पहचान दिलाना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमें ज़ोनल स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट की मेज़बानी का अवसर मिला है। विद्यालय परिवार इसके लिए पूरी तरह तैयार है.
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, क्योंकि भाग लेने वाली सभी टीमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं. खिलाड़ियों के रहने व खाने की संपूर्ण व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं. सभी टीमों के 7 जून की शाम तक गिरिडीह पहुंचने की संभावना है.
प्रबंध निदेशक ने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और जिले की प्रतिभाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है.