PUBLIC REPUBLIC NEWS

गिरिडीह के बख्शीडीह रोड से मध्य प्रदेश के बालिया रंग महोत्सव में गई टीम ने हासिल किया प्रथम स्थान

गिरिडीह: बख्शीडीह रोड से मध्य प्रदेश के बालिया रंग महोत्सव में गई टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है।इनका नाटक भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर को रविवार को पुरस्कृत किया गया।बताया गया कि कला संगम की टीम एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार दोपहर 3:30 बजे बस स्टैंड से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई थी।बताया गया कि एमपी में आयोजित बलिया रंग महोत्सव नाटक भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर का मंचन किया गया। जिसके लेखक है मीरा कांत और निर्देशन किया है सतीश कुंदन ने।जिसमें मुख्य भूमिका है नीतीश आनंद ,रविश आनंद ,शुभम कुमार, दिव्या सहाय,सृष्टि गिरी और इंद्रजीत मिश्रा है। मंच सज्जा आकाश सहाय, संगीत इंद्रजीत मिश्रा और प्रकाश व्यस्था में आकाश सहाय योगदान दिया।बाते दे की बलिया रंग महोत्सव में कुल 20 राज्यों के नाट्य दल भाग ले रही है।

Exit mobile version