PUBLIC REPUBLIC NEWS

दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय सिलास सिंह की पत्नी को सहयोग स्वरूप सोमवार को प्रेस क्लब की ओर से 11हजार रुपए दिए गए।

गिरिडीह:- दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय सिलास सिंह की पत्नी को सहयोग स्वरूप सोमवार को  प्रेस क्लब की ओर से 11हजार रुपए दिए गए। प्रेस क्लब की टीम उनके होती बाजार स्थित आवास पहुंची और परिवार को ढाढस बंधाया.यहां दिवंगत पत्रकार की पत्नी क्लब के लोग मिलकर हाल चाल लिया।इस इस दौरान गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा,लक्ष्मी अग्रवाल,प्रवीण राय समेत कई पत्रकार मौजूद रहे.

Exit mobile version