PUBLIC REPUBLIC NEWS

बेंगाबाद मधुपुर एनएच पथ मुंडहरी मोड मे कार और बाइक के बीच आमने सामने हुई टक्कर बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Giridih News.बेंगाबाद मधुपुर एनएच पथ पर सोमवार की दोपहर मुंडहरी मोड के पास कार और बाइक के बीच आमने सामने हुई टक्कर में 35 वर्षीय बाइक सवार नरेश यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक चपुआडीह पंचायत के बिराजपुर गांव का रहने वाला था। वह शादी शुदा हैं, और उन्हें दो छोटे छोटे बच्चे भी है। स्थानीय मुखिया मो शमीम द्वारा पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने कार को जब्त कर उसमे सवार चार लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया है। टक्कर इतना जबर्दस्त था कि कार के अगला हिस्सा का परखचा उड गया, और ऐयर बेग के फटने से कार में सवार चारों व्यक्ति सुरक्षित बच गए।

कैसे हुई सड़क हादसा।

बेंगाबाद एनएच पथ पर बोकारो से कार देवघर की और तेज रफ्तार से जा रही थी। वहीं विपरीत दिशा से आरही बाइक से कार की आमने सामने टक्कर हो गई। सडक हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उसे बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने कहा कि वह अन्य प्रदेशों में मजदूरी करता था। छठ पुजा में वह अपना घर आया था। घटना के पूर्व नरेश अपनी पत्नी को उसके मायके मुंडहरी गांव में रखकर किसी काम से करमजोरा मोड की और बाइक से गया था, और वह अपना घर वापस लौट रहा था, कि इस बीच वह काल के मुंह में समा गया। दुर्घटनाग्रस्त कार के शीशा में भूपेश संग रूचि का पोस्टर लगा रहने के कारण लोगों ने बराती वाहन होने की संभावना जताई हैं। घटना के बाद परिजनों के चीत्कार अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन बना हुआ था।

Exit mobile version