PUBLIC REPUBLIC NEWS

ये बाबा चुटकी में आपकी खोई हुई वस्तु का लगा सकते है पता, आखिर कौन है यह चमत्कारी बाबा? देखें इस खबर में।

राजस्थान:- जब किसी व्यक्ति की बहुत ही कीमती वस्तु घूम जाती है तो वह बहुत परशान और दुःखी हो जाता है. उसे देख ऐसा लगता है कि मानो कोई उसके जीवन से गायब गया हो. लेकिन अब आप अपनी खोई हुई वस्तु को यूं चुटकी में पा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको राजस्थान के पाली जिले में आना होगा. इस जिले में एक मां चामुंडा का मंदिर है. यहां ऐसी मान्यता है कि अगर आप इस मंदिर के दो से तीन फैरी लगा लेते है तो आपको अपनी खोयी हुई कीमती वस्तु पुनः मिल जाती है.  इस मंदिर के बाबा भगाराम नाम के एक साधु ने ऐसी बात की है. इन दिनों बाबा भगाराम का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

आइये आपको इस बात की पूरी जानकारी देते है.

बाबा भगाराम के वायरल हो रहे वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि वह कई लोगों के खोए हुए वस्तु का पता कर रहे है. खोए हुए पैसों से लेकर जेवरात का भी पता उनको मालूम है. यह बाबा आपको राजस्थान के पाली जिले के सोजत रोड से कुछ किलोमीटर दूर दादिया नाम के गांव में मां चामुंडा के मंदिर में मिलेंगे. इस गांव के लोगों का कहना है कि यह मां जोगमाया का अद्भुत चमत्कार है. यह बाबा पिछले 14 सालों से जोगमाया माता के चमत्कार के जरिए लोगों के खोए हुए वस्तु लौटा रहे है. हालांकि, हम इस बात की पुष्टि नही करते है. लेकिन यहां के लोग और यहां अर्जी लेकर आने वाले लोगों का इस चमत्कार पर काफी भरोसा है.

Exit mobile version