PUBLIC REPUBLIC NEWS

चौकीदार भर्ती दौड़ में तीन युवक हुए बेहोश, तीनों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

गिरिडीह:- गिरिडीह स्टेडियम में हो रहे चौकीदार भर्ती दौड़ में गुरुवार को बारी-बारी से तीन युवक बेहोश हो गया। इन तीनों का इलाज 3 बजे सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि चौकीदार भर्ती की लिखित परीक्षा में पास किए अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा स्टेडियम में हो रही है।इस दौरान दौड़ के क्रम में सरिया का मंटू कुमार राय,देवरी का महेश कुमार और उज्जवल मिश्रा बारी-बारी से बेहोश हो गया।इसके बाद तीनों को सदर अस्पताल लाया गया।जहां ईनका इलाज चल रहा है। फिलहाल ईनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Exit mobile version