PUBLIC REPUBLIC NEWS

प्रसव के बाद एक महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

पचम्बा थाना इलाके के लखारी 36 फ्लैट के पास स्थित क्रेसेंट नर्सिंग होम में मंगलवार को प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बताया गया कि बिरनी थाना इलाके के चरघरा निवासी सुल्तान अंसारी ने अपनी पत्नी 22 वर्षीय जेबा तब्बसुम को प्रसव पीड़ा के बाद चेताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई में एडमिट करवाया था। इसके बाद यहां इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर उसे पचम्बा थाना इलाके के लखारी स्थित क्रेसेंट नर्सिंग होम में सोमवार को भर्ती कराया। यहां डॉ. बी. हेम्ब्रोम के द्वारा जांच की गई। जांच में पता चला कि गर्भ में ही बच्चे की मौत हो चुकी है. वहीं महिला के शरीर में खून की भी कमी थी। इसके बावजूद चिकित्सक ने महिला का ऑपरेशन करके गर्भ में पड़े मृत बच्चे को बाहर निकाल दिया। वहीं इसके बाद मंगलवार की सुबह जेबा तब्बसुम की स्थिति बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी पर काफी संख्या में लोग नर्सिंग होम पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि खून की कमी के बावजूद चिकित्सक ने ऑपरेशन कर दिया। वहीं मौत हो जाने के बाद खून की मांग की जा रही थी। इस दौरान जानकारी पाकर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन आनंद भी मौके पर पहुंचे। वहीं हंगामे की सूचना पर पचम्बा थाना प्रभारी मंटू कुमार भी सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान नवीन आनंद के पहल पर मृतिका के परिजन को 5 लाख मुआवजा देने की बात डॉक्टर ने कहा। इधर आरोपों पर चिकित्सक बी हेम्ब्रोम ने कहा कि परिजन बहुत ही गंभीर हाल में उसे लेकर उनके पास पहुंचे थे ।उसके गर्भ में 48 घंटे पूर्व ही बच्चे की मौत हो गयी थी। जांच के दौरान हिमोग्लोबिन कम था. जिसे परिजनों को बता दिया था. इसके बाद परिजनों के आग्रह पर उन्होंने ऑपरेशन किया. इस दौरान परिजन खून जुटा नहीं पाए थे। ऑपरेशन के बाद महिला सही थी। ब्लड इंतजाम नहीं होने की वजह से आज सुबह महिला की मौत हो गई।

Exit mobile version