Giridih News: गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के सर्कस मैदान के सामने स्थित अंजना माइका फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की फैक्ट्री के अंदर दीवार गिरने के बाद दब जाने से मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान सिहोडीह निवासी तुलो दास के रूप में की गई है.
घटना के बाद आनन-फानन में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी भी सदलबल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
बताया गया कि सिहोडीह निवासी तुलो दास पिछले कई वर्षों से सर्कस मैदान के समीप स्थित अंजना माइका फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. आज दोपहर वह फैक्ट्री में काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक फैक्ट्री के अंदर की दीवार टूटकर गिर गई, जिसमें तुलो दास दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद एक ओर जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतक के परिजनों और फैक्ट्री के मालिक के बीच मुआवजे की राशि को लेकर बातचीत की जा रही है।