गिरिडीह:- बरगंडा नया पुल के पास जर्जर सड़क में शुक्रवार को 3 बजे एक टोटो पलट गया। हालांकि टोटो में सवाल यात्रियों को चोट नहीं आई।बताया गया कि यह सड़क बेहद व्यस्ततम सड़क है और मधुपुर देवघर जाने का यह मुख्य मार्ग है।इन दिनों सड़क की स्थिति जर्जर हो चली है। जिसकी वजह से आए दिन यहां छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है।इस बार भी यहां टोटो पलट गया। जिसमें कुछ सवारी भी बैठे हुए थे। हालांकि सवारीयो ने टोटो चालक पर ही बेहतर ढंग से टोटो नहीं चलने का आरोप लगाया। जबकि टोटो चालक का कहना है कि रोड खराब होने के कारण ये अपना नियंत्रण खो बैठे। मौके पर मौजूद कुंदन उपाध्याय, संजय कुमार व मिलकर टोटो को उठाकर और उसमें बैठे सवारीयों की मदद कि। बहरहाल इस तरह टोटो के पलटने के बाद भी कोई चोटिल नहीं हुआ लेकिन रोड की स्थिति पर जब जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Random Post