देवरी:- जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने जमुआ विधान सभा क्षेत्र के देवरी पीडीएम गोदाम की जांच शनिवार को 12 बजे की।इन्होंने यहां मौजूद गोदाम प्रबंधक और डी एस डी संचालक को निर्धारित समय आगामी पांच दिसंबर तक हर हाल में प्रखंड के बाकी सभी संबंधित दुकानदार के यहां खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश दिया। ताकि आगामी दस दिसंबर तक दुकानदार द्वारा सभी लाभुक को खाद्यान्न वितरण किया जा सके। बताते चले कि नवंबर माह के अंतिम दिन तक प्रखंड के मात्र 10 पंचायत में ही पीडीएस दुकानदारों के यहां खाद्यान्न पहुंचा गया है जबकि शेष 17 पंचायत में अभी तक खाद्यान्न नहीं पहुंचा है