गिरीडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू को मंत्री बनाए जाने की खुशी बस स्टैंड रोड स्थित झामुमो कार्यालय में गुरुवार को 1 बजे जोरदार रूप से मनाई गई। इस दौरान होली और दीपावली का एक साथ नजारा देखने को मिला। जेएमएम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाइयां दी। वहीं मौके पर आतिशबाजी भी की गई।बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनट का विस्तार हो गया है। मंत्रिमंडल सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मंत्रिमंडल में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को स्थान मिलने के बाद जिले भर में खुशी का माहौल है।झामुमो के पार्टी कार्यालय में सुदिव्य कुमार सोनू को मंत्री बनाए जाने के बाद जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
जैसे ही सुदिव्य कुमार सोनू ने मंत्री पद की शपथ ली, इसके बाद पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर नृत्य और आतिशबाजी करते हुए ख़ुशी का इजहार किया। इस बाबत जिलाध्यक्ष संजय सिंह व अन्य नेताओं ने कहा की सुदिव्य कुमार सोनू को पार्टी ने एक कार्यकर्त्ता से लेकर विधायक और अब मंत्री का दर्जा देने का काम किया है। यह पुरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा की अब गिरिडीह विकास के क्षेत्र में एक नया आयाम लिखेगा। मौके पर अजीत कुमार पप्पू,शाहनवाज अंसारी, कृष्ण मुरारी शर्मा,सुमित कुमार, रामजी यादव,अनिल गुप्ता, हसनैन अली समेत काफी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे