बेंगाबाद :- स्कॉलर बीएड कॉलेज में शनिवार को 12 बजे प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन और फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा शामिल हुए। समारोह का उद्घाटन डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला, अमरजीत सिंह सलूजा, विकास खेतान, जोरावर सिंह सलूजा, डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर आदि ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बांध दिया। लोकनृत्य, राजस्थानी नृत्य समेत विभिन्न तरह की प्रस्तुति से समारोह को यादगार बनाया। छात्राओं ने शिव तांडव की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इससे पूर्व छात्र छात्राओं ने डीसी से कई तरह के सवाल भी किए। जिसका सहजता के साथ डीसी ने जवाब दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Random Post